WhatsApp Image 2025-01-14 at 7.39.29 PM

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए निर्देश

चमोली । जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सोमवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षित यातायात के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चारधाम यात्रा से पहले नेशनल हाईवे पर सभी चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जाए। हाईवे से मलबे का निर्धारित डम्पिंग जोन में निस्तारण करें। उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को हिदायत दी कि खराब सड़क होने के कारण कोई भी दुर्घटना हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की रहेगी और कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ कडी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं से सड़क दुर्घटना वाले स्थनों पर किए गए कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान लोनिवि कर्णप्रयाग और लोनिवि थराली के सहायक अभियंता द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा दुर्घटना स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण किया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने बैठक से ही पटवारी को मौके पर भेजा और भौतिक सत्यापन कराया गया। सत्यापन में नंदप्रयाग-घाट और देवाल-रूपकुंड मोटर मार्ग के दुर्घटना स्थल पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं होना पाया गया। दोनों सहायक अभियंताओं ने इसकी गलत जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों सहायक अभियंता का स्पष्टीकरण तलब करते हुए विभागीय स्तर से उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी की मजिस्ट्रेटी जांच और संयुक्त निरीक्षण में दुर्घटना वाले स्थानों पर जो भी कमियां है, उनको तत्काल दूर किया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सुरक्षित यातायात के लिए संकरे मार्ग, भूस्खलन क्षेत्र एवं अन्य संवेदनशील स्थानों, आबादी और विद्यालय वाले क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और साइनेज लगाए जाए। सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों के अवशेष कार्यो को तत्काल पूरा किया जाए। रोड़ सेफ्टी ऑडिट में जो कमियां सामने आई है उनको दूर किया जाए। जिलाधिकारी ने एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग करते हुए चालान की कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि सितंबर से दिसंबर माह में 20 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। जिसमें 14 लोगों की मृत्यु, 09 गंभीर घायल और 22 लोगों को हल्की चोट पहुंची है। पुलिस विभाग द्वारा सितंबर में 1388, अक्टूबर में 2141, नवंबर में 1309 और दिसंबर में 1214 वाहनों के चालान तथा परिवहन विभाग द्वारा सितंबर में 550, अक्टूबर में 497, नवंबर मे 336 तथा दिसंबर माह में 273 वाहनों के चालान किए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अभिषेक गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र सहित सभी संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *