WhatsApp Image 2025-01-25 at 5.06.42 PM

देहरादून। उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ आज जोश और उत्साह के बीच तुलाज़ इंस्टीट्यूट और तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। 13 जिलों के 99 स्थानों से 3,823 किलोमीटर की मशाल की यह यात्रा उत्तराखंड के दृढ़ संकल्प और एकता का प्रमाण है। इस पहल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 दिसंबर, 2024 को हल्द्वानी में हरी झंडी दिखाई, जो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने में राज्य के गौरव का प्रतीक है। तुलाज़ इंस्टीट्यूट में मशाल के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वाइस चेयरमैन रौनक जैन, वाइस प्रेसिडेंट टेक्नोलॉजी राघव गर्ग, हेडमास्टर रमन कौशल, एचओडी स्पोर्ट्स दीपक रावत, फैकल्टी मेंबर्स, स्टूडेंट्स और एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर ‘तेजस्विनी’ का स्वागत किया। इंस्टिट्यूट के मुख्य द्वार से शुरू होकर मशाल क्रिकेट मैदान, फिर तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल के फुटबॉल मैदान और अंत में सभी खेल मैदानों में पहुंची। इस दौरान मैस्कॉट ‘मौली’ की मौजूदगी से कार्यक्रम और भी जीवंत हो गया। कार्यक्रम के महत्व पर विचार करते हुए, वाइस चेयरमैन रौनक जैन ने कहा, “हमारे परिसर में 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल की मेजबानी करना सम्मान की बात है। ‘संकल्प से शिखर तक’ थीम युवा दिमागों को दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत के माध्यम से अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के हमारे मिशन से गहराई से मेल खाती है। यह क्षण न केवल खेल भावना को जगाता है, बल्कि उत्कृष्टता के लिए लक्ष्य बनाने का संकल्प भी जगाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *