WhatsApp Image 2025-01-27 at 4.17.59 PM

चमोली : आज श्री लक्ष्मी प्रसाद खाली की अध्यक्षता में गौचर नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार के सम्मानित कार्यकताओं, समर्थकों की बैठक आहुत की गयी। जिसमें चुनाव पर समीक्षा व आगे की रणनीति पर चर्चा हुई, जिसमें सामाजिक मुद्दों,क्षेत्रीय विकास के मुद्दों के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए सर्वसम्मति से स्वतंत्र जनकल्याण सेवा मंच गौचर (गैर राजनीतिक) संगठन का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से श्री सुनील पंवार को अध्यक्ष, श्री कुशाल सिंह नेगी को महासचिव, श्रीमती विमला कोहली को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर गोविंद विष्ट अर्जुन नेगी, मनीष चौहान,प्रेमनेगी, सुनील शाह, मनीष कोहली, गिरीश शाह, संतोष कोहली,विक्रम नेगी,ईश्वर नेगी, शुभम सिमल्टी,लक्ष्मी प्रसाद खाली, भीम सिंह गुसाईं, गब्बर सिंह कपरवान, भरत सिंह नेगी,पुष्कर सिंह सगोई, जगदीश रावत, शिशुपाल सिंह सगोई, किशन पंवार, दिनेश सिंह, अरविंद असवाल, रोशन चौधरी, पवन तोमर, बलदेव सिंह, पप्पू बिष्ट,महावीर सिंह, नवीन सिंह, अनूप नेगी, दर्शन सिंह मनीषा, प्रेम लाल आर्य, प्रेम पंवार, अनूप नेगी, दरमान सिंह रावत,सतीश चंद्र,गीता रावत, दीपा देवी, सुमन देवी,सुनीता बिष्ट,पुष्पा शाह, भजनी बिष्ट, गीता देवी,सुनीता सती, सुषमा देवी, गंगोत्री देवी, शांति थपलियाल, बीना देवी,सरस्वती देवी, सुधा, शशि,अंजली, सुनीता देवी, गीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *