WhatsApp Image 2025-03-01 at 11.10.17 AM

चमोली: बदरीनाथ के पास माणा और घस्तोली के बीच ग्रिफ मजदूर कैम्प में एवलांच आने के बाद 55 मजदूर दब गए थे। जिसमें से 33 मजदूरों को शुक्रवार को सेना और आईटीबीपी के द्वारा देर तक चले संयुक्त रेस्क्यू अभियान द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका था।
आज सुबह से ही सेना और आईटीबीपी द्वारा रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया जिसमें अभी तक कुल 47 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। रेस्क्यू किये गए सामान्य रूप से घायल मजदूरों का माणा सेना हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
कुछ गंभीर घायलों को सेना के हेलीकॉप्टर से ज्योतिर्मठ सेना हैलीपैड लाया गया जहां सेना के हॉस्पिटल में घायलों का ईलाज चल रहा है। एवलांच में लापता 8 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
रेस्क्यू अभियान में जोशीमठ से लेकर माणा तक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ ही जोशीमठ सेना हेलीपैड में घायलों का हाल चाल जानने और रेस्क्यू ऑपरेशन आ जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुंचे है। बचे हुए 8 मजदूरों का रेस्क्यू युद्धस्तर पर जारी है। सेना और आईटीबीपी के हिमवीर राहत एवं बचाव कार्य में लगे है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *