WhatsApp Image 2025-03-27 at 9.01.39 PM

देहरादून। फोटू ले इवेंट्स की ओर से चकराता रोड स्थित रामादा होटल में एक्सप्लोर अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अभिनेत्री नीलम कोठारी मौजूद रही इस मौके पर शहर की विभिन्न हस्तियों को एक्सप्लोर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
मीडिया से बात करते हुए नीलम ने देहरादून में आने की खुशी जताई उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से उनका पुराना रिश्ता रहा है और उनका हर बार यहां पर आना बहुत अच्छा लगता है ।
इस मौके पर सम्मानित होने वालों में साहिल भसीन ,अर्पित, गर्वित, कनिष्क सिंह ,अनीश विरमानी, आलोक पुंडीर ,अमित भाटिया, जैद , फारवी वाधवा ,समीर शर्मा, शिवांक वर्मा ,जयश्री नेगी ,लव गब्बी, नेहा कक्कड़ ,आकांक्षा डोबियाल, डॉ ललित, अमीर अहमद, हरिश मेहता, रोशनी चांद , सीमांत बिष्ट, पूजा खत्री, शांतनु अहलूवालिया, रोहित चौहान ,श्रेया अरोड़ा, मानसी वर्मा, इशा आहूजा, साजन छेत्री, अनजाने वत्स, निहारिका सिंह, विपुल गाबा, अक्षिता ओलि , मयूर चौहान, अजय रावत ,सूरज उनियाल, ऋषभ भंडारी, टीम डायबलो, शेखर चौधरी, समीक्षा, आकाश गुप्ता, शिवानी रावत, रवि वर्मा ,अभिनव त्यागी, मोहम्मद सुहैल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पंजाबी ढाबा ,कुंदन माला ज्वेलर्स, अर्श इंटरप्राइजेज, फ्लैश फोटोग्राफी, मेहता वॉच कंपनी, डेलूजन इंटीरियर , नासिर बी स्पोक आदि ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *