WhatsApp Image 2025-04-17 at 2.55.29 AM

प्रयागराज: एजुकेशन कंपनी, फिज़िक्सवाला ने प्रयागराज के झूसी में अपना नया पीडब्लू ट्यूशन सेंटर शुरू किया है। इस सेंटर पर कक्षा 8, 9 और कक्षा 10 के विद्यार्थियों को अध्ययन में सहयोग दिया जाएगा। यहाँ पर साईंस, मैथमैटिक्स, सोशल साईंस और हिंदी आदि विषय पढ़ाए जाएंगे। ट्यूशन सेंटर का पाठ्यक्रम सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के अनुरूप बनाया गया है।
यह नया सेंटर 1st फ़्लोर, जीए-1-9, त्रिवेणीपुरम, झूसी, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश – 211019 पर स्थित है।
पीडब्लू ट्यूशन सेंटर पर विद्यार्थियों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त होता है, ताकि वो आत्मविश्वास और मजबूती के साथ परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। साथ ही, इस सेंटर पर नवंबर के मध्य तक सीबीएसई कक्षा 10 का पाठ्यक्रम पूरा करा दिया जाएगा। आईसीएसई कक्षा 10 का पाठ्यक्रम दिसंबर के मध्य तक पूरा करा दिया जाएगा। रिवीज़न और अतिरिक्त मार्गदर्शन परीक्षाओं तक चलता रहेगा। कक्षा 8 और कक्षा 9 के सत्र अंतिम परीक्षाओं तक चलेंगे। ट्यूशन सेंटर में हर हफ्ते पाँच दिन कक्षाओं का संचालन शाम 4 बजे से शाम 7:30 बजे तक किया जाएगा तथा हर हफ्ते 15 व्याख्यान रखे जाएंगे।
फिज़िक्सवाला के सीईओ-ऑफलाईन, अंकित गुप्ता ने कहा, ‘‘पीडब्लू विद्यापीठ लंबे समय से कक्षा 8, 9 और कक्षा 10 के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करता आ रहा है। यहाँ पर इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के अनुरूप उन्हें पढ़ाया जाता है। अब पीडब्लू ट्यूशन सेंटर्स के साथ हम विद्यार्थियों के लिए ज्यादा समावेशी वातावरण स्थापित कर रहे हैं। इन ट्यूशन सेंटर्स में हर तरह के करियर की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का अध्ययन का संपूर्ण अनुभव प्राप्त होगा। यहाँ पर उन्हें अपनी पसंद के करियर के लिए मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।’’
विद्यार्थियों को तीन दिन ऑफलाईन लाईव क्लासेज़ (मैथमैटिक्स एवं साईंस) और दो दिन ऑनलाईन क्लास (सोशल साईंस, इंग्लिश और हिंदी) कराए जाएंगे। उन्हें क्लास की रिकॉर्डिंग, नोट्स, सीबीएसई/आईसीएसई मॉड्यूल, सोशल साईंस मैप बुक और फैकल्टी प्र्रेज़ेंटेशन उपलब्ध कराए जाएंगे। ऑफलाईन पैरेंट-टीचर मीटिंग्स (पीटीएम) का आयोजन भी किया जाएगा। विद्यार्थियों को सीबीएसई/आईसीएसई पैटर्न के अनुसार चैप्टर असाईनमेंट्स, टेस्ट, और मॉक अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का लाभ भी मिलेगा। पाठ्यक्रम में नजदीकी पीडब्लू विद्यापीठ की फैकल्टी द्वारा एक्टिविटी-बेस्ड लर्निंग, इन-क्लास एक्सपेरिमेंट, और एएसएल एसेसमेंट भी शामिल है।
साथ ही इस सेंटर पर इन-ऐप रिसोर्सेज़, जैसे ऐप लाईब्रेरी, इंग्लिश, हिंदी और सोशल साईंस के लिए लाईव क्लासेज़ तथा फाउंडेशन पिटारा भी उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को हस्तलिखित नोट्स, शॉर्ट नोट्स और हाथों से बनाए गए चित्रों द्वारा अध्ययन में सहयोग दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *