Lavc57.107.100

Lavc57.107.100

चमोली। जनपद के बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर ं एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी।. इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौसम खराब होने की वजह से हादसे की जानकारी प्रशासन को देर से मिली। तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच ही रेस्क्यू अभियान को अंजाम दिया गया। मृतकों के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिरही-निजमूला मोटर मार्ग पर  गाड़ी गांव के पास कोरेलधार में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सभी पांचों लोगों की मौत की सूचना है। मौके के लिए चमोली थाने से पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है। क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेस्क्यू कार्यों में काफी दिक्कतें आईं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग निजमूला क्षेत्र से किसी शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. जो दशोली विकासखंड के हरमनी गांव जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। घटना देर शाम की बताई जा रही है। लेकिन आंधी तूफान और बारिश के चलते किसी को भी घटना के बारे में सूचना नहीं मिल पाई।  चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद  में तेज आंधी तूफान, बारिश और ओलावृष्टि के बीच एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। वाहन में पांच लोग सवार थे। पांचों लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है। राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से रेस्क्यू किया गया। फिलहाल, पांचों शवों को अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *