WhatsApp Image 2025-04-19 at 1.34.54 PM

देहरादून: स्वरांजलि ग्रुप द्वारा वार्षिक बहुप्रतीक्षित संगीतमय कार्यक्रम “ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट” का आयोजन रविवार, 20 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक (दुर्गा मंदिर के पास), देहरादून में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की घोषणा आज देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की गई।

कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी, जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे, जबकि सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून, विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। संजय गुप्ता, निदेशक आईटी, एनआईसी उत्तराखंड, इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे।

मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य आयोजक संदीप गुप्ता ने कहा, “हर साल की तरह इस बार भी हम पूरी तैयारी के साथ ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’ का आयोजन करने जा रहे हैं, जो किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, लता मंगेशकर और आशा भोंसले जैसे महान गायकों को समर्पित है। पिछले 13 वर्षों से हम ऐसे संगीतमय आयोजनों के माध्यम से शाश्वत सुरों की मिठास को फिर से जीवंत करने और भारतीय संगीत के दिग्गजों को सम्मान देने का कार्य कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। यह संगीत के प्रति हमारी टीम के जुनून और निष्ठा को दर्शाता है।”

इस बार की प्रस्तुति को खास बनाते हुए संदीप गुप्ता ने यह भी बताया कि गायक सिर्फ गानों की प्रस्तुति ही नहीं देंगे, बल्कि वेशभूषा और अन्य दृश्य प्रभावों के माध्यम से हर गीत को जीवंत करने का प्रयास भी किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक संपूर्ण भावनात्मक और नॉस्टैल्जिक अनुभव प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के सह-आयोजक राजेश गोयल, जो कि पेशे से अधिवक्ता, व्यापारी, समाजसेवी और नेता हैं, कार्यक्रम में खास तौर से कई विशेष प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम के निदेशक महबूब आलम ने आगे बताते हुए कहा, “सभी कलाकार बेहद उत्साहित हैं और वे सदाबहार और क्लासिक गीतों की ऐसी प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं जो श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देगी।”

इस संगीतमय शाम में शहर के कई गायक जैसे कमल जॉली, हैदर अली, डॉ. विनोद गुप्ता, बलदेव सिंह, संजना, कल्पना सैनी और अन्य कलाकार अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *