WhatsApp Image 2025-05-17 at 2.07.47 PM

देहरादून : एजुकेशन कंपनी फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) देहरादून विद्यापीठ ने कक्षा 10वीं और 12वीं के 100 से ज़्यादा छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं और IOQM, NSO, IMO, ISSO जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। ये उपलब्धियां संस्थान के पहले ही शैक्षणिक सत्र में हासिल की गई हैं।

सम्मानित किए गए छात्रों में 12 ने NSO, 18 ने IMO, 13 ने ISSO में सफलता हासिल की, और 2 छात्रों ने IOQM क्वालिफाई किया। बोर्ड परीक्षाओं में, कक्षा 10वीं और 12वीं के 20 से ज़्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, वहीं 80 से ज़्यादा छात्रों ने CBSE और ICSE बोर्ड में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही जेईई मेन्स 2025 के नतीजों में भी केंद्र के छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। 8 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर किया, 12 से अधिक छात्रों ने 98 परसेंटाइल पार की, और 50 से ज़्यादा छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया। मीडिया से बातचीत में पीडब्ल्यू देहरादून के प्रतिनिधियों ने इन नतीजों का श्रेय पर्सनलाइज्ड मेंटरिंग और छात्र केंद्रित अकादमिक माहौल को दिया। अलख पांडे, शिक्षक, संस्थापक और सीईओ, पीडब्ल्यू, ने कहा, “ये नतीजे नियमित मेहनत और सही संसाधनों की अहमियत का उदाहरण है। पीडब्ल्यू में, हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आए छात्रों को उनके शैक्षिक लक्ष्यों की तैयारी में मदद करने की कोशिश करते हैं।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *