WhatsApp Image 2025-05-18 at 5.22.34 PM

देहरादून। ग्राम शुक्लापुर में प्रवीन गैरोला जी के घर पर तीन धामण सांप आ गए थे! जिसकी सूचना समाजसेवी अरुण भट्ट द्वारा तुरंत रेस्क्यू टीम को दी गई! जिसमें से दो को प्रवेश कुमार वाइल्ड एनिमल एक्सपर्ट Q R T टीम, उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्मेंट द्वारा रेस्क्यू कर लिए गया!पकड़े गए दोनों सांप घामण प्रजाति के हैं जिनको की इंग्लिश में रैट स्नेक कहा जाता है। यह बिना जहर वाला सांप होता है। खेतों के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह खेतों के चूहो को मारकर खा जाता है और आपकी फसल को नुकसान होने से बचाता है। समाजसेवी अरुण भट्ट का कहना है किसी भी जीव जंतु को ना मारा जाये सभी को जीने का अधिकार है जैसे ही कोई ऐसा जीव दिखाई दे उसकी तुरंत सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, रेस्क्यू टीम को दे ताकि उसे पड़कर उसके सही स्थान पर भेज दिया जाए!

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *