Lavc57.107.100

Lavc57.107.100

चमोली। विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत माईथाध क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी पर स्थित दिवा ठोंकी मंदिर में ग्रामीणों ने दानपात्र तोड़कर चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पुलिस  के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटनाक्रम के अनुसार कंडारीखोड मल्ला के ग्रामीण गांव से 4 किलोमीटर दूर खड़ी पहाड़ी पर स्थित दीवा ठोंकी मंदिर में नई फसल का भोग लगाने गए हुए थे। जहां लगभग सुबह 7 बजे ग्रामीणों के मंदिर में पहुंचने पर उन्हें एक युवक मंदिर का दान पत्र तोड़ते हुए दिखाई दिया। इस दौरान ग्रामीणों को देख युवक भागने लगा। कुछ युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस स्टेशन प्रभारी माईथान अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के बारे में पुलिस गहन छानबीन कर रही है। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। मौके पर सड़क से एक व्यावसायिक नंबर की स्कूटी भी बरामद की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम को एक संदिग्ध युवक शाम 6 बजे गांव के पास की सड़क पर स्कूटी खड़ी की थी। जिससे पूछने पर उसने बताया कि वह प्रोफेशनल कैंपिंग करता है। जिसके तहत वो आज दिवाठोंकी मंदिर दर्शन करने के साथ ही रात्रि विश्राम करने जा रहा है। ग्रामीणों ने जब उसे चोरी करते हुए पकड़ा तो वह ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी के पास मंदिर के दान पत्र से चोरी किए धनराशि के 18 सौ रुपए भी बरामद हुए। युवक ने बताया कि उसने मंदिर में पूजन के लिए रखे हथियार से दान पत्र को तोड़ा था। आरोपी ने बताया कि मंदिर की जानकारी उसने गूगल मैप से हासिल की थी। यहां तक पंहुचने के लिए वो हल्द्वानी से चार मई को  स्कूटी किराए पर लाया। युवक पिछले 15 दिनों तक कहां कहां गया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक आनलाइन पहाड़ी उत्पाद बेचने वाली फर्म में काम करता है।
अलकनंदा व सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ा, पुष्कर कुंभ में जल पुलिस की तैनाती

चमोली। उच्च हिमालय क्षेत्रों में ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं, जिससे अलकनंदा और सरस्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पुलिस प्रशासन ने पुष्कर कुंभ के लिए केशव प्रयाग पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रयाग स्थल पर जल पुलिस के साथ ही आईटीबीपी और गढ़वाल स्काउट के जवानों की तैनाती भी की गई है।माणा गांव के ग्राम प्रधान/प्रशासक पीतांबर मोल्फा का कहना है कि नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, केरल, तेलंगाना आदि जगहों के हजारों श्रद्धालु कुंभ स्नान और सरस्वती मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।रविवार को करीब 8000 श्रद्धालुओं ने प्रयाग स्नान कर अपने पितरों का पिंडदान किया। अभी तक 40 हजार से अधिक श्रद्धालु पुष्कर कुंभ का पुण्य अर्जित कर चुके हैं। श्रद्धालु प्रयाग स्नान करने के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शनों को भी पहुंच रहे हैं। जिससे धाम में खूब चहल-पहल बनीं हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *