d 7

देहरादून। मसूरी में राजपुर ट्रेक रूट पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार 6 पर्यटक बाल-बाल बच गए। घटना का कारण सेल्फी लेने के दौरान की गई लापरवाही बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, लेकिन समय रहते हुए रेस्क्यू टीमों ने स्थिति को संभाल लिया।
कार हादसे की सूचना पर राजपुर पुलिस, फायर सर्विस और एसडीआएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके तहत खाई में गिरे 6 लोगों को सकुशल निकाला गया। जिन्हें 108 एंबुलेंस के जरिए पास के अस्पताल में भेजा गया। जहां पर सभी का उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक, रविवार  को दोपहर के समय रुड़की से आए 6 पर्यटक राजपुर-झड़ीपानी ट्रेक रूट की ओर बढ़ रहे थे। रास्ते में एक खूबसूरत घाटी वाला स्थान देख सभी लोग रुक गए। उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और सेल्फी व फोटो लेने लगे। चश्मदीदों के अनुसार, इस दौरान कार का चालक भी बाहर आ गया। बताया जा रहा वाहन का हैंडब्रेक ठीक से नहीं लगाया गया था। सेल्फी लेने के बाद जैसे ही सभी 6 लोग कार में बैठे, वैसे ही कार धीरे-धीरे सरकने लगी। देखते ही देखते खाई की ओर बढ़ गई। इससे पहले कि वो कुछ समझ पाते, तब तक कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत रही कि कार झाड़ियों में फंस गई। जिससे कार में बैठे सभी लोगों की जान बाल-बाल बच गई। जिन्हें अब रेस्क्यू कर लिया गया है। कार में बैठे सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए राजपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *